क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा- बच्चों को उनके सपने के पीछे भागने दें
क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा पा चुके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर......आज के माता-पिताओं को संदेश देते हुए कहा....
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा पा चुके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को आज के माता-पिताओं को संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें बच्चों को उनके सपने सच करने में मदद करनी चाहिए न कि उन पर अपने सपने थोपने चाहिए. सचिन यहां त्यागराज स्टेडियम में विश्व बाल दिवस के मौके पर यूनिसेफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने माता-पिता और बच्चों को संदेश देते हुए यह बात कही. सचिन ने कहा कि बच्चें गलतियां करेंगे लेकिन माता-पिता को इस दौरान उनकी ताकत बनना है.
सचिन ने कहा, "वह गलतियां करेंगे, लेकिन उनके पंख मत काटिए. उनकी ताकत बनिए, उन्हें समक्षिए, उनके साथ खड़े रहिए. बच्चों पर अपने सपने मत थोपिए, उन्हें अपने सपने पूरे करने दीजिए." सचिन ने अपने संदेश में तैयारी की महत्वता पर जोर दिया और कहा कि अगर बच्चे तैयारी नहीं करेंगे तो असफल रहेंगे. सचिन ने कहा, "हमारी अपनी समस्याएं होती हैं, लेकिन हमारे जुनून के कारण हमारा ध्यान बंट जाता है.
यह भी पढ़ें : क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा
ध्यान हमेशा समस्या के समाधान ढूढ़ने पर होना चाहिए न कि समस्या पर. हर चीज के लिए तैयारी की जरूरत होती है. अगर आप तैयारी करने में असफल होते हैं तो आप असफल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बात को समझिए। हमें हर चीज के लिए तैयारी करनी होती है. मुझे भी हर मैच के लिए तैयारी करनी पड़ती थी." सचिन ने कहा कि सफलता की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन मेहनत और अपने जुनून से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है.
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "सफलता की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन अगर आप ईमानदारी और प्रतिबद्धता से मेहनत करते हैं तो आप एक दिन जरूर अपने माता-पिता को गर्व करने का मौका देंगे. तैयारी में हमेशा अपना 100 फीसदी दीजिए. परिणाम आपका साथ देंगे" सचिन यूनीसेफ के गुडविल ब्रांड एम्बेसेडर हैं. बच्चों को संबोधित करने के बाद उन्होंने बच्चों के साथ एक प्रदर्शनी फुटबाल मैच में भी हिस्सा लिया.
Tags
संबंधित खबरें
Virat Kohli Test Record At SCG: टेस्ट क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर
IND Likely Playing XI For 5th Test vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव, इन दिग्गजों के साथ उतर सकता हैं भारत
Team India Test Stats At SCG: टेस्ट क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, भारतीय टीम के आकंड़ों पर एक नजर
Virat Kohli Test Record Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, ‘रन मशीन; के आंकड़ों पर एक नजर
\