Sourav Ganguly को उम्मीद, Zak Crawley इंग्लैंड के लिए हर फॉर्मेट में खेलेंगे
इंग्लैंड ने युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए 267 रन बनाए. उनकी इस पारी से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे.
इंग्लैंड ने युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए 267 रन बनाए. उनकी इस पारी से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे. क्रॉले ने पूरे पांच सत्र बल्लेबाजी की और जोस बटलर के साथ 359 रनों की साझेदारी की. इस पारी के बाद गांगुली ने क्रॉले को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "इंग्लैंड को क्रॉले के रूप में नंबर-3 का अच्छा बल्लेबाज मिल गया..वह क्लास खिलाड़ी लगते हैं.. उम्मीद है कि उन्हें हर प्रारूप में लगातार देखूंगा."
बटलर और क्रॉले की साझेदारी इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से छठी सबसे बड़ी साझेदारी है. यह क्रॉले के पहला शतक था और उन्होंने पहले शतक को ही दोहरे में बदला. इसी के साथ वह पहले शतक के तौर पर दूसरा सर्वोच्च स्कोरर का रिकार्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. पहले शतक के तौर पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकार्ड भारत के करुण नायर के नाम हैं जिन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: वीवो के जाने पर बोले सौरव गांगुली ने कहा- इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा
साथ ही वह इंग्लैंड की तरफ से दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनसे पहले लेन हटन और डेविड गवर हैं. इसी के साथ क्रॉले का स्कोर इंग्लैंड के लिए नंबर-3 पर दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे पहले वैली हेमंड ने न्यूजीलैंड 1933 में नंबर-3 पर आकर इंग्लैंड के लिए 336 रन बनाए थे.