विश्व के इन 6 गेंदबाजों ने Virat Kohli को इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है सर्वाधिक बार आउट
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली महज सात रन बनाकर मोईन अली का शिकार बनें. अली ने कोहली को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही वह कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार आउट करने के मामले में आदिल रशीद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) महज सात रन बनाकर मोईन अली (Moeen Ali) का शिकार बनें. अली ने कोहली को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही वह कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार आउट करने के मामले में आदिल रशीद (Adil Rashid) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रशीद ने भी कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में नौ बार आउट किया है.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को सर्वाधिक बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज टीम साउथी (Tim Southee) ने आउट किया है. साउथी ने कोहली को अबतक 10 बार अपना शिकार बनाया है. साउथी के अलावा कोहली को रशीद ने नौ, मोईन अली ने नौ, बेन स्टोक्स ने आठ, ग्रीम स्वान ने आठ और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आठ बार आउट किया है.
बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 91 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 153 पारियों में 52.4 की एवरेज से 7490 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 254 मैच खेलते हुए 244 पारियों में 59.07 की एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. खेल के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में 90 मैच खेलते हुए 84 पारियों में 52.6 की एवरेज से 3159 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम 28 अर्धशतक दर्ज है.