गौतम गंभीर ने पाकिस्तान पर कसा तंज, ट्वीट कर कहा- इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए
गौतम गंभीर बीजेपी सांसद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और कराची में श्रीलंका एवं पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए वनडे मैच के लिए की गई सुरक्षा के इंतजामों पर चुटकी ली. पाकिस्तान के व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो साझा करते हुए गंभीर ने ट्वीट किया, "इतना पाकिस्तान किया कि कराची भूल गए. 26 मिनट के वीडियो में कराची के दो व्यक्ति एक कार में बैठे हुए हैं और श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए की गई सुरक्षा के इंतजामों का मजाक उड़ा रहे हैं, दो व्यक्ति यह दिखा रहे हैं कि कैसे 'कर्फ्यू जैसी स्थिति' में क्रिकेट खेली जा रही है.

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है. जिस वीडियो में उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान ने इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए. यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान पर ली चुटकी

देखें वीडियो:

बात दें कि श्रीलंका की टीम को दूसरे वनडे मैच के लिए कराची स्थित नेशनल स्टेडियम ले जाने के दौरान करीब 20 गाड़ियां मौजूद थीं। पाकिस्तान ने मैच को 67 रनों से अपने नाम किया था.