Virat Kohli Birthday Special: बर्थडे बॉय किंग कोहली का ख़राब फॉर्म जारी, जानें कब आया था आखिरी 5 टेस्ट शतक
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Virat Kohli Birthday Special: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) का पूर्व कप्तान विराट कोहली आज 5 नवंबर(मंगलवार) को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली पिछले 15 सालों से भारतीय क्रिकेट फैंस को एंटरटेन कर रहे है. 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीत के साथ सुर्खियों में आए और तब से उन्होंने लगातार दुनिया को उत्कृष्टता और अथक दृढ़ संकल्प दिखाया है. अपने पूरे करियर में, उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. पिछले कई सालों से वैश्विक खेल आइकन बने हुए हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतकर कोहली पहले ही टी20आई से संन्यास ले चुके हैं.  फाइनल में 76 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. विराट ने 2011 में आईसीसी विश्व कप जीता था. जब वे मात्र 22 साल के थे. विराट कोहली अभी भी टेस्ट और वनडे खेलते है. लेकिन कोहली के लिए यह साल काफी खराब रहा, इस साल एक भी शतक नहीं जड़ पाए. आज हम उनके जन्मदिन पर उनके आखिरी 5 शतक के बारे में चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें: विराट कोहली के जन्मदिन पर ग्रीटिंग्स, टीम इंडिया और RCB जर्सी में डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए फ्री वॉलपेपर और शानदार तस्वीरें 

121 रन बनाम वेस्ट इंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (जुलाई 2023): विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में आया. उन्होंने 121 रनों की ठोस पारी खेली, जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए. यह शतक कोहली की शानदार बल्लेबाजी की झलक था, जहां उन्होंने संयम और तकनीकी कौशल का बेहतरीन मिश्रण दिखाया.

 

186 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद (मार्च 2023): मार्च 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने शानदार 186 रन बनाकर भारतीय टीम को ड्रा की ओर ले गए. इस पारी में कोहली ने लंबी खींची हुई और एकाग्र पारी खेली, जो उनकी मानसिक मजबूती और खेल की समझ को दर्शाती.

 

136 रन बनाम बांगलादेश, ईडन गार्डन्स (नवंबर 2019): नवंबर 2019 में बांगलादेश के खिलाफ कोहली ने 136 रन की एक शानदार पारी खेली, जिसने भारत को पारी और 46 रन से जीत दिलाई. ईडन गार्डन्स में खेली गई यह पारी कोहली के टेस्ट करियर के सबसे यादगार शतकों में से एक मानी जाती है.

 

123 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (दिसंबर 2018): दिसंबर 2018 में पर्थ के हालात में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 123 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि यह पारी भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं रही, लेकिन कोहली ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी तकनीकी उत्कृष्टता साबित की.

 

139 रन बनाम वेस्ट इंडीज, राजकोट (अक्टूबर 2018): अक्टूबर 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में विराट कोहली ने 139 रन बनाकर भारत को पारी की जीत दिलाई. यह पारी एक आदर्श प्रदर्शन थी, जिसमें कोहली ने संयम और साहस का बेहतरीन मिश्रण दिखाया.