BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वीवीएस लक्ष्मण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहीं यह बात

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया हैं. उसके साथ बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की भी कमान सौंप दी हैं. यानी अब रोहित शर्मा के पास टी20 और वनडे टीम की जिम्मेदारी होगी और विराट कोहली के पास सिर्फ टेस्ट का जिम्मा होगा.

सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण (Photo Credits: Facebook/Instagram)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप (2023 World Cup) तक दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया है. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया टीम का उपकप्तान

राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनते ही वीवीएस लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हेड बनाया गया है. सौरव गांगुली ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण नेशनल टीम के साथ काम करना चाहते थे. सौरव गांगुली ने कहा कि लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहते थे. कभी ना कभी उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग करने का मौका जरूर मिलेगा.

गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनने के लिए मनाना काफी मुश्किल था. लंबे समय से कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का नाम हमारे दिमाग में चल रहा था. मैं और बीसीसीआई सचिव जय शाह दोनों ने राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के बारे में सोच रखा था लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे. लेकिन बाद में वो बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए राजी हो गए.

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया हैं. उसके साथ बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की भी कमान सौंप दी हैं. यानी अब रोहित शर्मा के पास टी20 और वनडे टीम की जिम्मेदारी होगी और विराट कोहली के पास सिर्फ टेस्ट का जिम्मा होगा.

Share Now

\