Pakistan vs Bangladesh 1st Test 2024 Toss Updates: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, पाकिस्तान करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test Toss Updates: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने टॉस जीत शान मसूद की नेतृत्व वाली पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया है. यह मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश के वजह से मुकाबला काफी देरी से शुरू हुई है. नजमुल हुसैन शांतो ने विकेट में नमी को समझते हुए गेंदबाजी चुनते हुए कहा है कि सीम गेंदबाजों को मदद मिलेगी. क्योकि उनके पास सीम गेंदबाजों और ऑलराउंडरों का बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है. साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए अपने क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया है. बांग्लादेश छह बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और तीन सीमर के साथ मैदान पर उतर रही है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब- कहां और कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
बांग्लादेश ने जीता टॉस
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट साल 2001 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि बांग्लादेश अभी तक 1 भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई है. इस बीच 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है. पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेश ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सभी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया हैं. इसबार बांग्लादेश उलटफेर करने की पूरी कोशिश करेगी.
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा
देखें बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली
देखें पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन