BAN vs AUS: शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, दिलाई इस खिलाड़ी की याद
शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ के बीच खेले गए चौथे टी20 (T20) मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) ने चौथे टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 39 रन बनाए और शाकिब अल हसन के एक ओवर में पांच छक्के जड़ डाले. शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार 30 रन देने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. Ban vs Aus T20 Series 2021: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में हराकर रचा इतिहास, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन चौथा ओवर फेंकने के लिए आए थे. इस ओवर में क्रिस्चियन ने शाकिब को एक के बाद एक छक्के मारे. डेनियल ने पहली तीन गेंद पर जोरदार प्रहार करते हुए लगातार तीन गगनचुंबी छक्के उड़ाए. क्रिस्चियन अगर चौथी गेंद पर भी छक्का जड़ देते तो छह छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल हो जाता. शाकिब के लिए यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड है.

शाकिब के एक ओवर में 5 छक्के लगते ही युवराज सिंह की याद आ गई. क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है. बांग्लादेश 3-1 से आगे है और सीरीज अपने नाम कर चुका है. बांग्लादेश ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैचों में हराया है.

ऑस्ट्रेलिया को पिछली पांच टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 2020 से अबतक ऑस्ट्रेलिया ने पांचों टी20 सीरीज खेली है और सब में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 104 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया.