IPL 2025 में पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
Jasprit Bumrah (Photo: @ESPNcricinfo/X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगज 22 मार्च से होगा. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस बीच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती आईपीएल 2025 मैचों से बाहर रहने वाले हैं. वह पूरी तरह पीठ की चोट से उभरे नहीं हैं. बुमराह को सिडनी में अंतिम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन लगी थी और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. यह सीरीज टीम इंडिया 3-1 से हार गई. हालांकि बुमराह ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाज़ी की.

यह भी पढें: NZ W vs SL W 1st T20 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को दिया 102 रन का टारगेट, मालकी मदारा ने चटकाई तीन विकेट

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में अपने 32 विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. बुमराह को भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अभियान से बाहर कर दिया गया था. अब तक, बुमराह जिनकी 2023 में पीठ की सर्जरी हुई है. बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के अप्रैल की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने की उम्मीद है. उन्हें बीसीसीआई सीओई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. साथ ही, रिपोर्ट में यह भी कहा गया, "यह पुष्टि नहीं की जा सकी है कि बुमराह कितने मैच मिस करेंगे और वापसी की कोई निश्चित तारीख होगी या नहीं."

बता दें की मुंबई के पहले दो मैच घर से बाहर खेले जाएंगे. 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ़ खेलेगी. उसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ़ अहमदाबाद में भिड़ंत होगी. मुंबई के अन्य तेज़ गेंदबाज़ी विकल्पों में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रीस टॉपली, कॉर्बिन बॉश, अर्जुन तेंदुलकर, सत्यनारायण राजू, अश्विनी कुमार, साथ ही ऑलराउंडर, कप्तान हार्दिक पांड्या और राज अंगद बावा शामिल हैं.