बाबर आजम के उपर पाकिस्तानी महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- शादी का झूठा झांसा देकर 10 सालों तक किया यौन शोषण

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान बाबर आजम के उपर एक महिला ने संगीन आरोप लगाया है. महिला के अनुसार बाबर ने उसके साथ शादी का झूठा झांसा देकर लगभग 10 सालों तक उसका यौन शोषण किया है. इसके अलावा महिला के प्रेग्नेंट होने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की.

बाबर आजम (Photo Credits: Getty Images)

इस्लामाबाद, 29 नवंबर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के उपर एक महिला ने संगीन आरोप लगाया है. महिला के अनुसार बाबर ने उसके साथ शादी का झूठा झांसा देकर लगभग 10 सालों तक उसका यौन शोषण किया है. इसके अलावा महिला के प्रेग्नेंट (Pregnant) होने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की. महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान बताया कि उसने बाबर के मुश्किल वक्त में काफी साथ दिया था.

महिला का कहना है कि बाबर को वह अपने स्कूल के दिनों से जानती है. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों के राजी नहीं होने पर वह दोनों भागकर अलग-अलग रूम लेकर रहने लगे. महिला ने उन जगहों के भी नाम बताए हैं जहां वो किराए पर रहते थे. महिला ने बताया कि मैंने इस दौरान कई बार बाबर को शादी के लिए कहा लेकिन वो बुरे हालात का बहाना बनाकर बचता रहा.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | मेरी टीम में कोई गुटबंदी नहीं, स्वतंत्र फैसले लूंगा : बाबर आजम

महिला का कहना है कि साल 2014 में बाबर के पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चयनित होते ही उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा. मैंने फिर से बाबर को शादी के लिए कई बार कहा लेकिन उसने फिर यह कह कर टाल दिया कि अभी हमारे हालात अच्छे नहीं है. सब कुछ ठीक होते ही वह शादी कर लेगा.

महिला का कहना है कि वह इस मामले को लेकर पीसीबी (PCB) तक भी जा चूकी है. पीसीबी का इस मसले पर कहना है कि यह खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ है. इसमें हम कुछ नही कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ तुलना किए जानें पर बाबर आजम ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो

बता दें कि बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 2045 रन बनाए हैं. इसके अलावा बाबर ने अपने देश के लिए 77 वनडे मैच खेलते हुए 75 इनिंग्स में 3580 और 44 T20 मैच खेलते हुए 42 इनिंग्स में 1681 रन बनाए हैं.

Share Now

\