
Australia Women's National Cricket Team vs England Women's Cricket Team Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी(शनिवार) को मुकाबला एडिलेड (Adelaide) के एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जा रहा हैं. तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगी. यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 में लाज बचाने उतरेगी इंग्लैंड महिला टीम, क्लीन स्वीप पर होगी ऑस्ट्रेलिया की नजरें, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने जीती टॉस
It's time for the third #Ashes T20!
Australia win the toss and will BAT first at Adelaide Oval. pic.twitter.com/5SGonw7y4Q
— 7Cricket (@7Cricket) January 25, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Australia continue their quest for an Ashes whitewash, opting to bat first against England in Adelaide
🇦🇺 Brown in, Garth out
🏴 Capsey, Smith and Filer in, Bouchier, Glenn and Bell outhttps://t.co/QrmMJXZiGn | #Ashes pic.twitter.com/2amjIj9bq6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 25, 2025
इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: डेनियल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), फ्रेया केम्प, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन फाइलर
ऑस्ट्रेलिया महिला की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वोल, फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शुट, डार्सी ब्राउन
इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरे टी20 मैच का स्कोरकार्ड