Australia Women vs New Zealand Women T20 Head To Head: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 में किसका है दबदबा, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 8 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (फोटो: @AusWomenCricket/@T20WorldCup)

Australia Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team T20 Head To Head Record: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 8 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत में साथ की है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भी अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया और अपने पहले मुकाबले में भारत को 58 रन से हराया. ऐसे में न्यूजीलैंड की नजरें ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: AUS vs NZ, ICC Womens T20 World Cup 2024 Live Streaming: आज टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच पहले भी हमेशा करीबी मुकाबले होते रहे हैं. लेकिन छह बार की महिला टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों टी 20 में 52 बार भीड़ चुकी है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड ने 21 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा ​​एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ. जबकि एक मैच 2006 में खेला गया उनका पहला मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ.

दोनों टीमों की स्क्वाड

न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, हन्ना रोवे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, मौली पेनफोल्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेट कीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, किम गर्थ, अलाना किंग, टायला व्लामिन्क

Share Now

\