Australia Women Beat England Women, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें AUS W बनाम ENG W मैच का स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया महिला (Photo Credits: Twitter)

Australia Women National Cricket vs England Women National Cricket Team, 2nd T20I Match 2025 Scorecard: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 23 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को डीएलएस के नियम के मुताबिक 6 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) कर रहीं हैं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में हैं. AUS W vs ENG W, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 186 रनों का लक्ष्य, ताहलिया मैकग्राथ और ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें AUS W बनाम ENG W मैच का स्कोरकार्ड:

दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 47 रन बोर्ड पर लगा दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी खेली.

इस आतिशी पारी के दौरान ताहलिया मैकग्राथ ने 35 गेंदों पर आठ चौके लगाए. ताहलिया मैकग्राथ के अलावा बेथ मूनी 44 ने रन बनाए. वहीं, ग्रेस हैरिस ने ताबाबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद नाबाद 35 रन बटोरे.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को मैया बाउचियर और एमी जोन्स ने जॉर्जिया वोलरन को रनआउट पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. चार्लोट डीन के अलावा फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 186 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज भी धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों 46 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इंग्लैंड की टीम 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर महज 168 रन ही बना सकीं. इंग्लैंड की तरफ से डेनिएल व्याट-हॉज ने सबसे ज्यादा 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान डेनिएल व्याट-हॉज ने 40 गेंदों पर आठ चौके लगाए. डेनिएल व्याट-हॉज के अलावा हीथर नाइट ने नाबाद रन बनाए.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को एनाबेल सदरलैंड ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शुट्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मेगन शुट्ट के अलावा एनाबेल सदरलैंड और किम गर्थ ने एक-एक विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार यानी 25 जनवरी को एडिलेड के एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा.