कप्तान एरोन फिंच के शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) के दमदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार रात यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी...

एरोन फिंच (Photo Credits: Getty Images)

शारजाह:  कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) के दमदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार रात यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल के नाबाद 101 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की दमदार पारी की बदौलत 49 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

फिंच को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद और मोहम्मद अब्बास ने अपना पहला वनडे मैच खेला. मेजाबान टीम की शुरुआत खराब रही और 35 के कुल योग पर ही सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (17 रन) के रूप में पहला विकेट गिरा. 78 के कुल योग पर शान मसूद (40 रन) भी पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: Centurion T-20: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 19 रनों से दी करारी मात

इसके बाद, तीसरे विकेट के लिए हैरिस सोहेल (नाबाद 101 रन) और उमर अकमल (48 रन) के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. मध्यक्रम में कप्तान शोएब मलिक 11 रन ही बना सके, लेकिन निचले क्रम में फहीम अशरफ (28 रन) और इमाद वसीम (28 रन नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और बाकी के तीज गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा (24) और फिंच के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए फिंच और शान मार्श (91 रन नाबाद) ने 172 रनों जोड़े. फिंच के पवेलियन लौटने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. पाकिस्तान की ओर से अब्बास और अशरफ को एक-एक विकेट मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Final 2025: इंग्लैंड की परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मिलेगा फायदा, आरोन फिंच बोले– अनुभव बना सकता है बड़ा अंतर

आरोन फिंच ने मार्कस स्टोइनिस के अचानक वनडे से संन्यास लेने पर उठाए सवाल, बोले- यह बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\