Australia vs Pakistan 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में पाकिस्तान करेगी वापसी या ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी.

AUS vs PAK (Photo: @FoxCricket/@T20WorldCup)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd ODI 2024 Preview: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऐसे में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की नजरें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. करो या मारो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Adelaide Oval Stats, AUS vs PAK 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें एडिलेड ओवल स्टेडियम के आंकड़े, पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम वनडे में 109 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 109 मैच में से 71 में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 34 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच टाई हुआ है और 3 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं. बता दें की इसे पहले दोनों टीमें आखिरी बार 2022 में वनडे सीरीज खेली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और पाक्स्तान 2-1 से सीरीज को नाम किया था.

पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच बल्ले और गेंद के बीच संतुलन के लिए जानी जाती है. तेज गेंदबाजों को अक्सर शुरुआत में अच्छा उछाल और गति मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को शुरुआत में चुनौती मिल सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है. पिच घिस सकती है, जिससे स्पिनरों को ज़्यादा टर्न और उछाल मिल सकता है. इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच अच्छी मानी जाती है खासकर यहां की शॉर्ट बाउंड्री काफी छोटी है. हालांकि धूप वाले दिनों में पिच सूख जाती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, जबकि आसमान में बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। दिन/रात के मैचों में, गेंद रोशनी में ज़्यादा स्विंग करती है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे वनडे मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस , मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, इरफान खानमान, शरीफुल इस्लाम ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ और नसीम शाह के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

दोनों टीमों की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस , कूपर कोनोली, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास

Share Now

\