AUS vs NZ 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, बैन के बाद यह स्टार खिलाड़ी कर रहा है वापसी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

Australia vs New Zealand Test Series 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान टिम पैन (Tim Paine) के हाथों में दी गई है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे कैमरून बैनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. चयनकर्ताओं ने भले ही कैमरून को बाहर का रास्ता दिखा दिया है लेकिन वह बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे.

इसके अलावा टीम में जेम्स पॅटिन्सन (James Pattinson) की वापसी हो रही है. पॅटिन्सन को हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच के लिए बैन लगाया था. बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से पर्थ (Perth) में डे-नाईट टेस्ट के साथ होगी. इसके बाद 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) होगा और उसके बाद 3 जनवरी से सिडनी (Sydney) में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच डेविड सेकर ने दिया इस्तीफा

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन हर बार सुधार की गुंजाइश रहती ही है. हम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को बैक कर रहे हैं. बैनक्राफ्ट जहां बैकअप के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे, तो दूसरी तरफ माइकल नेसर शैफील्ड शील्ड में क्वीन्सलैंड के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेलेंगे.'

न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर.