AUS vs NZ 2nd Test Match 2019: खतरनाक यॉर्कर पर मैथ्यू वेड बनें माइकल जैक्सन, देखें तस्वीर
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानि आज से मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
Australia vs New Zealand 2nd Test Match 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानि आज से मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में शुरू हो गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाकर सुखद स्थिति में है.
मैच के दौरान मेजबान टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) एक फुल लेंथ बॉल पर आउट होने से बाल-बाल बचे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का एक्शन इस दौरान अमेरिकी महान सिंगर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) के मजेदार डांस स्टेप की तरह हो गया था. वेड के इस एक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस ट्विटर पर उनका माइकल जैक्सन के साथ तुलना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- AUS vs NZ 1st Test Match 2019: रॉस टेलर की जोरदार शॉट केन विलियमसन के प्राइवेट पार्ट पर लगी, देखें वीडियो
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 41, जो बर्न्स (Joe Burns) ने 0, मार्नस लाबुशेन (M Labuschagne) ने 63, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने नाबाद 77, मैथ्यू वेड ने (MS Wade) ने 78 गेंद में तीन चौके की मदद से 38 और हेड 25 रन बनाकर नाबाद हैं.