Australia vs India: खत्म हुआ 20 साल का सूखा! पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई.

Rahul-Jaiswal (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई. फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. यह भी पढें: Jasprit Bumrah New Record: टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछा; देखें आंकड़े

दरअसल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रनों की ऊपर की साझेदारी हो चुकी हैं. ऐसा 20 साल बाद हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 100 रनों के ऊपर की पार्टनरशिप करने में कामयाब हुई है. इसे पहले 2004 में सिडनी में वीरेंदर सेहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच 123 रनों की साझेदारी हुई थी. बता दें की ऑस्ट्रेलिया में छठीं बार भारतीय ओपनर्स के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है.

फिलहाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन खत्म तक होने टीम इंडिया ने 57 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 172 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से फिलहाल यशस्वी जायसवाल 193 गेंदों में 90 रन और केएल राहुल 153 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे दिन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन पहली पारी में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 37 रन, केएल राहुल 74 गेंद में 26 रन, विराट कोहली 12 गेंद में 5 रन, ध्रुव जुरेल 20 गेंद में 11 रन, वाशिंगटन सुंदर 15 गेंद में 4 रन, हर्षित राणा 5 गेंद में 7 रन बनाए. जबकि यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श को दो-दो विकेट मिले.

जवाब में दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा 19 गेंदों में 8 रन, नाथन मैकस्वीनी 13 गेंदों में 10 रन, ट्रेविस हेड 13 गेंदों में 11 रन, मिशेल मार्श 19 गेंदों में 6 रन, मार्नस लाबुशेन 52 गेंदों में 2 रन, पेट कम्मिंस 5 गेंदों में 3 रन, एलेक्स कैरी 31 गेंदों में 21 रन बनाए. जबकि स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए.

वहीं भारत की ओर से पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को 2 विकेट और हर्षित राणा को 3 विकेट मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match Winner Prediction: वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

India Women vs West Indies Women, ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा हैं प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\