भारत बनाम आस्ट्रेलिया: भुवनेश्वर ने कहा, वार्नर और स्मिथ की अनुपस्थिति के बावजूद आस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि आगामी आस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा, भले ही मेजबान टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों - डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बिना मैदान पर उतरेगी.

भारत बनाम आस्ट्रेलिया: भुवनेश्वर ने कहा, वार्नर और स्मिथ की अनुपस्थिति के बावजूद आस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा
भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit: PTI)

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि आगामी आस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा, भले ही मेजबान टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों - डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बिना मैदान पर उतरेगी. इस अठाईस वर्षीय गेंदबाज को यह भी लगता है कि कोई भी विदेशी दौरा आसान नहीं होता. उन्होंने सोमवार को यहां कुछ पत्रकारों से कहा, ‘‘यह (आस्ट्रेलियाई दौरा) चुनौतीपूर्ण होगा, कोई भी दौरा आसान नहीं होता. लेकिन आस्ट्रेलिया दौरा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि जब आप अपने देश के बाहर खेलते हो तो आपको कुछ निश्चित परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की जरूरत पड़ती है.

गेंदबाजों के लिये यह आसान नहीं होता क्योंकि इन दिनों गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता. ’’ आस्ट्रेलिया को स्मिथ और वार्नर की सेवायें नहीं मिलेंगी क्योंकि इन दोनों पर दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के लिये एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है. इनकी अनुपस्थिति से मेजबान टीम पर पड़ने वाले असर के बारे में भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि हम उन पर भारी पड़ेंगे. उनके पास दो बल्लेबाज (स्मिथ और वार्नर) नहीं है, जिन्होंने टीम के लिये पिछले कई वर्षों शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी टीम में उनके स्थान पर अन्य बल्लेबाज हैं और ऐसा नहीं है कि वे अच्छे नहीं है. ’’

उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘उनके लिये घरेलू परिस्थतियां होंगी. हमारे लिये कहूं तो अगर दो खिलाड़ी (स्मिथ और वार्नर) टीम में होते हैं तो यह चुनौती होगी और अगर वे टीम में नहीं हैं तो भी यह एक चुनौती होगी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह आसान होता तो हम बीते समय में भी हमेशा वहां श्रृंखला अपने नाम करते. यह आसान नहीं होगा. वहां अभ्यास मैचों में हमारी तैयारी भी मायने रखेगी. ’’ भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये आस्ट्रेलिया जायेगी, जिसमें पहला टेस्ट मैच एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिये भुवनेश्वर को आराम दिया गया है.

भुवनेश्वर ने 92 वनडे और 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टीम प्रबंधन की रोटेशन नीति की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से तेज गेंदबाजों को रोटेशन नीति के तहत आराम दिया जाता है और इस दौरान दूसरों को मौका मिलता है, यह अच्छा है क्योंकि इससे शरीर तरोताजा रहता है. ’’


संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd T20I Match 2025 Scorecard: होबार्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 187 रनों का लक्ष्य, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Lionel Messi's GOAT Tour of India 2025: हैदराबाद बनेगा लियोनल मेसी के ‘GOAT टूर ऑफ इंडिया’ का नया पड़ाव, अब चार शहरों में बिखेरेंगे जादुई जलवा, देखें पूरी शेड्यूल

Australia vs India, 3rd T20I Match Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन, टिम डेविड को शिवम दुबे ने किया आउट

ZIM vs AFG 3rd T20I Match Harare Pitch Report: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या जिम्बाब्वे के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\