Australia Women's National Cricket Team vs Indian Women's National Cricket Team 2nd ODI 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 8 दिसंबर रविवार को ब्रिसबेन(Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड(Allan Border Field) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए. यह भारत की खिलाफ किसी भी टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वोल और एलीस पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की. जॉर्जिया वोल ने अपने करियर के दूसरे ही मैच में शतक जड़ दिया. जॉर्जिया वोल ने 87 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान वोल ने 12 लगाए. यह भी पढें: England Beat New Zealand, 2nd Test Day 3 Scorecard: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को 323 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें NZ बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड
इसके अलावा एलीस पेरी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 72 गेंदों में शतक जड़ा. पेरी ने 75 गेंदों में 7 चौथे और 6 छक्कों की मदद से 105 रन बनाई. जबकि सलामी बल्लेबाज फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने 63 गेंदों में 60 रन, बेथ मूनी 44 गेंदों में 56 रन और ताहलिया मैकग्राथ ने भी आखिरी में 12 गेंदों में 20 रन बनाई. वहीं भारत की ओर से सायमा ठाकोर ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जबकि मिन्नू मणि ने 2 विकेट चटकाई. इसके अलावा दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और प्रिया मिश्रा को 1-1 विकेट मिला.
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 372 रन का टारगेट, जॉर्जिया वोल और एलीस पेरी ने जड़ा शतक
Innings Break!
Australia set a target of 372 runs 🎯
Chase coming up shortly 👌
Updates ▶️ https://t.co/gRsQoSnxWj#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/aazh6aBSN9
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
फिलहाल टीम इंडिया को सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के लिए 50 ओवर में 372 रन का टारगेट हासिल करना है. हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा. वहीं मेजबान टीम फिर एक बार अच्छी गेंदबाजी करना चाहेगी.