Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का किया ज़िम्बाब्वे और केन्या से भी बुरा हाल, पाक खिलाडियों का तोड़ा मनोबल

मध्यक्रम में उमर अकमल ने 36 और इमाद वसीम ने 43 रन बनाए लेकिन तेजी से रन बनाने के चलते दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और इसी के साथ पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. आस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार और कमिंस ने तीन विकेट लिए। इनके अलावा, तीन अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.

Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का किया ज़िम्बाब्वे और केन्या से भी बुरा हाल, पाक खिलाडियों का तोड़ा मनोबल
ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार रात यहां खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 80 रनों से जीत दर्ज की. इस दमदार जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.4 ओवर में केवल 186 रन ही बना सकी. मुकाबले में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और बिना कोई रन बनाए ही उसे पहला झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पहले ओवर में ही बोल्ड हो गए. 20 के कुल योग पर शॉन मार्श (14) भी आउट हो गए.

यहां से पीटर हैंड्सकॉम्ब और कप्तान एरोन फिंच ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. हैंड्सकॉम्ब ने 47 रन बनाए, उन्हें हैरीस सोहेल ने पवेलियन की राह दिखाई. मार्कस स्टोइनिस (10 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और उनके आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (71) ने फिंच के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मैक्सवेल ने 55 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्के जड़े. वहीं फिंच ने भी 90 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. एलेक्स केरी 25 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से पांच अलग-अलग गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और महज 16 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए. हालांकि, सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (46 रन ) और कप्तान शोएब मलिक (31 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन धीमी बल्लेबाजी की वजह से रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया.

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया वो कारनामा जो अभी तक केवल सुरेश रैना ही कर सके थे

मध्यक्रम में उमर अकमल ने 36 और इमाद वसीम ने 43 रन बनाए लेकिन तेजी से रन बनाने के चलते दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और इसी के साथ पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. आस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार और कमिंस ने तीन विकेट लिए। इनके अलावा, तीन अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.


संबंधित खबरें

Pakistan Fan Asked to Leave Hobart Stadium: होबार्ट में पाकिस्तानी फैन की भयंकर बेइजती, इमरान खान के समर्थन में पोस्टर दिखाने के लिए स्टेडियम से निकाला, देखें वीडियो

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

\