AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021: आज खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल महामुकाबला, इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें

न्यूजीलैंड ने सुपर 12 मुकाबलों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हासिल किए थे और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 में 5 में से 4 मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter/T20 World Cup)

मुंबई: आज न्‍यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमना-सामना होगा.  ये मुकाबला 17 अक्टूबर से शुरू हुआ था और  14 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.  AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

न्यूजीलैंड ने सुपर 12 मुकाबलों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हासिल किए थे और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 में 5 में से 4 मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. ऐसे में दोनों टीमें टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने के लिए बेताब होंगी.

17 फरवरी 2005 को अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास का पहला मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2 साल में तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 6 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करने होगी.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 6 मैचों में 236 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने श्रीलंका, पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उम्‍दा पारियां खेली. वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं.

बता दें कि न्यूजीलैंड ने इसी साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. ऐसे में कीवी के हौसले बुलंद हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भी पुरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस विश्व कप में मिचेल न्यूजीलैंड टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मिचेल ने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Women Beat South Africa Women, Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन, अमेलिया केर ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम; यहां देखें SA W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match 1st Inning Scorecard: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 159 रनों का टारगेट, अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

South Africa Women vs New Zealand Women, Final Match Stats And Record Preview: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

SA W vs NZ W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

\