AUS vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, तोड़ा डॉन ब्रेडमैन का ये अनोखा रिकॉर्ड

मार्नस लाबुशेन सबसे तेज 2000 टेस्‍ट रन बनाने वाले पांचवें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. लाबुशेन ने सिर्फ 34 पारियों में अपने 2000 टेस्‍ट रन भी पूरे कर लिए हैं. मार्नस लाबुशेन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में 305 गेंदों में 8 चौके की मदद से 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन ने लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

मार्नस लाबुशेन (Photo Credits: Twitter)

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं. मार्नस लाबुशेन ने महान डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. इसके अलावा लाबुशेन ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. लाबुशेन ने 20 टेस्‍ट मैचों में सबसे ज्‍यादा 50 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. AUS vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के जोस बटलर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज लाबुशेन ने 20 टेस्‍ट मैचों में 17 बार 50+ रन बनाए हैं. वहीं, डॉन ब्रेडमैन ने 20 टेस्‍ट में 15 बार 50+ स्‍कोर बनाए थे. इस लिस्ट में वेस्‍टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा और सर विव रिचर्ड्स तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. दोनों ने 20 टेस्‍ट मैच में 13 बार पचास प्‍लस रन बनाए थे.

20 टेस्‍ट में सबसे ज्यादा 50+ स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज

मार्नस लाबुशेन - 17*

डॉन ब्रेडमैन - 15

ब्रायन लारा - 13

सर विव रिचर्ड्स - 13

मार्नस लाबुशेन सबसे तेज 2000 टेस्‍ट रन बनाने वाले पांचवें ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. लाबुशेन ने सिर्फ 34 पारियों में अपने 2000 टेस्‍ट रन भी पूरे कर लिए हैं. मार्नस लाबुशेन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में 305 गेंदों में 8 चौके की मदद से 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन ने लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरे टेस्ट की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने 135 ओवर में पांच विकेट खोकर 376 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ नाबाद 87 और एलेक्‍स कैरी नाबाद 46 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर शतक से चुक गए और 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और जो रूट को एक-एक सफलता मिली हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs ENG 3rd Test Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच टेस्ट? बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला

Australia Squad For AUS vs ENG 3rd Test In Ashes 2025-26 Announced: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस की हुई वापसी

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\