Asia Cup 2018: पाकिस्तान तो मैच हारा मगर इस लड़की ने जीते कई लोगों के दिल

कल के हुए हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी. लेकिन कल के मैच के दौरान युवा भारतीय फैंस तब अपना दिल हार बैठे जब पाकिस्तानी टीम को चीयर करती एक महिला दर्शक का तस्वीर टीवी स्क्रीन पर आया.

एशिया कप 2018 भारत बनाम पाकिस्तान (Photo credit - Twitter)

बुधवार को हुए हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी. लेकिन कल के मैच के दौरान युवा भारतीय फैंस तब अपना दिल हार बैठे जब पाकिस्तानी टीम को चीयर करती एक महिला दर्शक को टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया. जी हां एक ऐसे ही महिला दर्शक की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही  है जिसमें वह पाकिस्तानी खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए दिख रही है.

भले ही पाकिस्तान की टीम यह मैच हार चूका है लेकिन इस पाकिस्तानी महिला फैन ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया है. क्रिकेट के दौरान जहां मैदान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. वहीं मैच के दौरान कैमरामैन का फोकस बार-बार इसी पाकिस्तानी प्रशंसक पर जाकर ठहर जा रहा था.

'दिल नहीं हम तो गुर्दा, किडनी सब हार बैठे':

एक फैन ने लिखा- भारत ने तो सिर्फ पाकिस्तान को हराकर मैच पर कब्जा किया, लेकिन इस लड़की ने तो भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल, दिमाग, किडनी और गुर्दे सब पर अपना हक जमा लिया. तो वही कुछ लोगों ने बोला यह हमारी न्यू क्रश है . भारतीय फैन्स ने बीसीसीआई से यहां तक अपील कर डाली कि पाकिस्तान के साथ इसी तरह और मैच होते रहे.

Share Now

\