Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में ऐसे हो सकता है टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, यहां जानें पूरा समीकरण
टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 228 रनों से गवा दिया था. अब श्रीलंका को लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

अब हर कोई क्रिकेट फैन एक बार फिर से टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की कामना कर रहा होगा. इस टूर्नामेंट में यह दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत होगी. मगर दोनों टीमों के मुकाबले के लिए कुछ समीकरणों को जानना बेहद जरूरी है. Kuldeep Yadav Milestone: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, इस मामले में चौथे गेंदबाज बने

ऐसे टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल

एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया पहुंच गई है और सुपर 4 के अपने पहले दोनों मैच हारकर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल के टिकट की होड़ होगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी. श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. वहीं पाकिस्तान ने भी सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया और फिर टीम इंडिया से हार गई.

ऐसा पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल

बता दें कि अब अगर एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल पर ध्यान दें तो टीम इंडिया ने दो मैचों में दो जीत के बाद चार अंक हासिल कर लिए हैं. टीम इंडिया का नेट रनरेट भी शानदार 2.690 का है. वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों एक-एक जीत और हार के बाद 2-2 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

श्रीलंका की टीम का नेट रनरेट -0.2 है. वहीं पाकिस्तान का नेट रनरेट बेहद खराब -1.892 है. बांग्लादेश सुपर 4 के दोनों मैच गवाकर अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब अपना सुपर 4 का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो लीग राउंड में टीम इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें ग्रुप ए में थीं. वहीं, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में थीं. इस राउंड में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों से हारकर बाहर हो गई. वहीं ग्रुप ए में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था. इसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल को हराया और पाकिस्तान ने भी नेपाल को करारी शिकस्त दी. इस तरह सुपर 4 में टीम इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई.