एशिया कप 2018: शुरूआती ओवरों में बांग्लादेशी ओपनरों ने भारत पर कसा शिकंजा

एशिया कप 2018 भारत से टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये गये बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाजों ने शुरूआती 20 ओवरों में भारत की रणनीति को तहस-नहस कर दिया है.

लिटन दास (Photo Credit: PTI)

एशिया कप 2018 भारत से टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये गये बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाजों ने शुरूआती 20 ओवरों में भारत की रणनीति को तहस-नहस कर दिया है. जी हां बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाज लिटन दास और मेहदी हसन भारतीय गेदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं, और बिना किसी क्षति के 20 ओवरों के समाप्ति तक दोनों ने 116 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. जिसमें लिटन दास ने 85 और मेहदी हसन ने 28 रनों का योगदान दिया है.

आपको बता दें की यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जा रहा है. अगर रेकॉर्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन मैच में कब पासा पलट जाए कोई नहीं जानता है. मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है. बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था, लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी.

बांग्लादेश के लिये अपने प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना इस मैच में चिंता का विषय बना हुआ है. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल हाथ में फ्रैक्चर के कारण पहले ही बाहर हो गये थे और अब आलराउंडर शाकिब अल हसन भी उंगली की चोट की वजह से फाइनल मैच नहीं खेल पा रहे हैं. जिससे मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि बांग्लादेश कि बल्लेबाजी भारत के गेंदबाजी के सामने कमजोर नजर आ रही है . लेकिन अभी तक के नतीजों को देखते हुए यह राय गलत साबित हुआ है.

 

Share Now

\