एशिया कप 2018: पाकिस्तान के खिलाफ ये 11 खिलाड़ी होने चाहिए टीम इंडिया में शामिल

मौजूदा चैम्पियन भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने स्टार खिलाड़ी कप्तान कोहली को आराम दिया है. टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. बता दें कि क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली टीम इंडिया की आत्मा हैं.

टीम इंडिया (Photo :Getty Images)

क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान लगभग एक साल बाद 19 सितम्बर को एशिया कप में एक बार फिर आमने-सामने होंगे. भारत-पाकिस्तान का दुबई में यह पहला मैच होगा. भारत और पाकिस्तान 2006 के बाद से पहली बार यूएई में खेलेंगे. दोनों टीमों ने इससे पहले शारजाह में 24 और अबु धाबी में दो मैच खेले थे. भारत और पाकिस्तान एक साल पहले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को मात देकर खिताब जीता था.

मौजूदा चैम्पियन भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने स्टार खिलाड़ी कप्तान कोहली को आराम दिया है. टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. बता दें कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली टीम इंडिया की आत्मा हैं. वो टीम इंडिया की रीड की हड्डी हैं जिनके इर्द-गिर्द पूरी टीम खेलती हैं. वो इस टूर्नामेंट में नहीं हैं तो ऐसे में रोहित शर्मा को पाक के खिलाफ बेहद सावधानी से टीम का चुनाव करना होगा.

यह भी पढ़े: ये 5 खिलाड़ी एशिया कप में दिला सकते हैं भारत को फिर से बादशाहत

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया का कम्पोजीशन ऐसा होना चाहिए.

सलामी बल्लेबाजी: कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ही पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

मिडल आर्डर: कोहली के गैर-मौजूदगी में मिडल आर्डर पर खासा दबाव होगा. ऐसे में मिडल आर्डर चुनाव बहुत अहम हैं. नंबर 3 पर केएल राहुल, 4 पर पूर्व कप्तान धोनी, 5 पर केदार जाधव और 6 पर मनीष पांडे को खिलाया जाना चाहिए. नंबर 7 पर ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या का खेलना लगभग तय है.

गेंदबाज: एशिया कप इस बार यूएई में हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया ने 2 स्पिन गेंदबाज और 2 तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहिए. स्पिनरों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है और तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हाथों में देनी चाहिए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\