एशिया कप का आगाज शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले से हुआ. इस टूर्नामेंट में बुधवार को दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. भारत को पाकिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. पाकिस्तान से पहले भारत को मंगलवार को हांगकांग का सामना करना है.
हालांकि, हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया को जीतने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. उनका असली मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा, खासकर कप्तान कोहली की गैर-मौजूदगी में. वैसे पाकिस्तान का एक गेंदबाज ऐसा है जो भारतीय बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकता है. यह गेंदबाज हैं हसन अली.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ ये 11 खिलाड़ी होने चाहिए टीम इंडिया में शामिल
हसन अली विश्व क्रिकेट के तेज गेंदबाजी में उभरते सितारे हैं. वह अबतक 34 मैचों में 20.56 के औसत से 70 विकेट ले चुके हैं. पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को मात देने वाली पाकिस्तान टीम के लिए हसन ने तीन विकेट लिए थे. रविवार को हांगकांग के खिलाफ स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट झटके.
हसन अली की ख़ास बात यह है कि उनकी गेंद टप्पा गिरकर घुमती हैं. अली सीम बॉलर हैं जो स्टंप को अटैक करते हैं. उनकी गेंद पिच होकर तेजी से अंदर आती है और ज्यादातर बल्लेबाज क्रॉस खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां देते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से संभलकर खेलना होगा.
हसन अली के आलावा मोहम्मद आमिर भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की रोहित एंड कंपनी इन दोनों गेंदबाजों को कैसे खेलते हैं.