UPW-W vs GG-W WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग में दीप्ती शर्मा की यूपी वारियर्स से भिड़ेगी एशले गार्डनर की गुजरात जायंट्स, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण
UPW-W बनाम GG-W(Photo credit: LatestLY)

Gujarat Giants (WPL) vs UP Warriorz (WPL): यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला 03 मार्च(सोमवार) को लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का कारवां लखनऊ पहुंच गई है. WPL का तीसरा संस्करण पहले वडोदरा और बेंगलुरु में खेला गया था. WPL 2025 का लखनऊ चरण बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि फ्रेंचाइजी अपनी प्लेऑफ़ बर्थ पर नज़र गड़ाए हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स WPL 2025 सीज़न के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. दोनों टीमें महिला प्रीमियर लीग 2025 स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत का लक्ष्य रखेंगी.  महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स होगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

यूपी वारियर्स चार अंकों और NRR -0.124 के साथ WPL 2025 स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है. दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अब तक खेले गए पांच में से तीन गेम जीते हैं. वे पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हारने के बाद इस मुकाबले में उतर रहे हैं. एश्ले गार्डनर की अगुआई वाली गुजरात जायंट्स WPL 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. गुजरात स्थित इस फ्रैंचाइज़ ने अब तक खेले गए पाँच मैचों में से दो में जीत हासिल की है. वे गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराने के बाद इस मुकाबले में उतर रहे हैं.

यूपीडब्ल्यू-डब्ल्यू बनाम जीजी-डब्ल्यू WPL 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला 03 मार्च(सोमवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में में भारतीय समयनुसार (IST) शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस 07:00 PM को होगा.

यूपीडब्ल्यू-डब्ल्यू बनाम जीजी-डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 का लाइव  टेलीकास्ट कहां देखें?
यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण भागीदार भारत में Viacom18 है. लेकिन, अब जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद, प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर यूपीडब्ल्यू-डब्ल्यू बनाम जीजी-डब्ल्यू WPL 2025 का लाइव प्रसारण देखने के विकल्प पा सकते हैं. प्रशंसकों के पास JioHotstar ऐप पर ऑनलाइन देखने का विकल्प भी है, जो अपने ऐप और वेबसाइट पर यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा.

यूपीडब्ल्यू-डब्ल्यू बनाम जीजी-डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?
यूपी वारियर्स (WPL) बनाम गुजरात जायंट्स(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण भागीदार भारत में Viacom18 है. जो अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म JioHotstar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते है, जो अपने ऐप और वेबसाइट पर यूपीडब्ल्यू-डब्ल्यू बनाम जीजी-डब्ल्यू WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा.