एशेज सीरीज: स्टीव स्मिथ ने जड़ा करियर का 26वां शतक

आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में शतक जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 245 रन बनाए. लंच के समय स्मिथ 101 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान टिम पेन दूसरे छोर पर नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

स्‍टीव स्मिथ (Photo Credits: Getty Images)

मैनचेस्टर. आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में शतक जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 245 रन बनाए. लंच के समय स्मिथ 101 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान टिम पेन दूसरे छोर पर नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ हालांकि 65 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में स्मिथ पहली पारी में आर्चर की बाउंसर पर ही चोटिल हुए थे और बेहोशी जैसी स्थिति के कारण दूसरी पारी और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

स्मिथ का मौजूदा एशेज श्रृंखला में यह तीसरा शतक है. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने एजबस्टन में अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में 144 और 142 रन बनाए थे जिससे आस्ट्रेलिया ने यह मैच 251 रन से जीता था. यह भी पढ़े-एशेज टेस्ट सीरीज: बेन स्टोक्स के नाबाद शतक ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत, आस्ट्रेलिया 1 विकेट से हारा

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 170 रन से की. स्मिथ 60 रन से आगे खेलने उतरे. कल अधिकांश समय बारिश के बाद गुरुवार को बेहतर हालात में मैच शुरू हुआ. दिन के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही स्मिथ ने आर्चर पर चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने फुलटास पर इस स्टार बल्लेबाज का कैच टपका दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई.

स्टुअर्ट ब्राड ने ट्रेविस हेड (19) को पगबाधा करके इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई. इसके बाद कुछ देर बारिश के कारण खेल रुका. खेल दोबारा शुरू होने पर स्मिथ 82 रन के स्कोर पर रन आउट होने से बचे.

बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने मैथ्यू वेड (16) को मिड आन पर कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया. स्मिथ ने इसके बाद क्रेग ओवरटन की गेंद पर दो रन के साथ 160 गेंद में अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा किया.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

\