![Anushka- Virat Kohli Dance Video: जिम में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पंजाबी बीट पर किया डांस, वीडियो वायरल Anushka- Virat Kohli Dance Video: जिम में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पंजाबी बीट पर किया डांस, वीडियो वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-380x214.jpg)
मुंबई, 24 अप्रैल: पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल पंजाबी सिंगर शुभ के गाने 'एलिवेटेड' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर जिम में अपने पति विराट संग डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी ने कोलकाता के दर्शकों के बारे में कहा, वे मुझे विदाई देने का प्रयास कर रहे हैं
वीडियो में विराट ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट और बेसबॉल कैप में नजर आ रहे हैं. वहीं, अनुष्का रिप्ड जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रही हैं. वीडियो में आखिर में एक्ट्रेस विराट से टकरा जाती है, जिसके चलते क्रिकेटर के मुंह से आह निकलता है. 'रब ने बना दी जोड़ी' की एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डांस पे चांस.
वीडियो देखें:
Virat Kohli and Anushka Sharma dancing on a Punjabi song.
Video of the day! pic.twitter.com/dzPIeMs8G0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2023
बता दें कि डांस पे चांस उनकी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का गाना है. इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती दिखेंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है.