एंटिगा टेस्ट: बांग्लादेश के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी टीम केवल इतने ही रन बना सकी

वेस्टइंडीज के लिए कैमरून रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए जबकि मिग्युएल कमिंस को तीन सफलताएं मिलीं. जेसन होल्डर को दो विकेट मिले.

बांग्लादेश की पूरी पारी महज 43 रनों पर सिमट गई (Photo Credits: Facebook/windiescricket)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपना न्यूनतम स्कोर बनाया. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 18.4 ओवरों में महज 43 रनों पर ही ढेर हो गई. यह टेस्ट में बांग्लादेश का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है. उसके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. दास के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका. चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

वेस्टइंडीज के लिए कैमरून रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए जबकि मिग्युएल कमिंस को तीन सफलताएं मिलीं. जेसन होल्डर को दो विकेट मिले. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 201 रन बना लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. 1955 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 26 रनों पर समेट दिया था. भारत का सबसे कम स्कोर 42 रन है.  भारतीय टीम 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

Share Now

\