Andre Russell Stats Against SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं आंद्रे रसेल का प्रदर्शन, यहां देखें विस्फोटक आलराउंडर के दिलचस्प आंकड़े

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश केकेआर के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर लगाम कसने की होगी, जबकि आंद्रे रसेल फिर से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताब जिताने के लिए मैदान में उतरेंगे.

आंद्रे रसेल (Photo Credits: Twiter)

KKR vs SRH FInal: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हरा दिया था. KKR vs SRH, IPL 2024 Final Stats And Record Preview: खिताबी मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की जंग, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश केकेआर के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर लगाम कसने की होगी, जबकि आंद्रे रसेल फिर से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताब जिताने के लिए मैदान में उतरेंगे. चलिए आंद्रे रसेल के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक आलराउंडर आंद्रे रसेल आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 मैच की 15 पारियों में 27.73 की औसत और 172.32 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं. इस दौरान आंद्रे रसेल ने नाबाद 64 रन के हाईएस्ट स्कोर के साथ एकमात्र अर्धशतक जड़ा है. आंद्रे रसेल ने 17 पारियों में 17.50 की औसत और 9.29 की इकॉनमी से सबसे ज्यादा 20 विकेट भी चटकाए हैं. आंद्रे रसेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 विकेट का रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज और बल्लेबाजों के खिलाफ आंद्रे रसेल के आंकड़े

आंद्रे रसेल का सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से 5 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है. इस दौरान आंद्रे रसेल ने अभिषेक शर्मा को 2 बार आउट कर पाए हैं. जबकि अभिषेक शर्मा ने आंद्रे रसेल के खिलाफ 9 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा के अलावा राहुल त्रिपाठी के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 8 पारी में 26 गेंदों में 44 रन खर्च किए हैं और 4 बार आउट किया है. भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 5 पारियों में 37 गेंदों में 97 रन बनाए हैं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार 1 बार आंद्रे रसेल कोअपना शिकार बनाया हैं.

कुछ ऐसा रहा है आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर

केकेआर के दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल आईपीएल में 126 मैच की 105 पारियों में 29.22 की औसत और 174.93 की स्ट्राइक रेट से 2,484 रन बनाए हैं. इस दौरान आंद्रे रसेल ने 11 अर्धशतक भी जड़ें हैं. आईपीएल में आंद्रे रसेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 88 रन का रहा है. आईपीएल में आंद्रे रसेल 170 चौके और 209 छक्के भी जड़ चुके हैं. गेंदबाजी में भी आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. आंद्रे रसेल ने 126 पारियों में 23.46 की औसत से 112 विकेट चटकाए हैं. आंद्रे रसेल 3 बार 4 और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.

Share Now

\