ZIM vs IRE Only Test 2025 Day 2 Live Streaming: ज़िम्बाब्वे बनाम आयरलैंड एकमात्र टेस्ट दूसरे दिन खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज का टीवी प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, भारतीय दर्शक आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 को FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए आपको मैच [पास या टूर पास खरीद कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

ZIM vs IRE Only Test 2025 Day 2 Live Streaming: ज़िम्बाब्वे बनाम आयरलैंड एकमात्र टेस्ट दूसरे दिन खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: IrelandCricketTeam/Twitter)

Ireland National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Live Telecast: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन का खेल 7 फरवरी(शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 01:30 PM बजे से खेला जाएगा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम ने 21 ओवरों में एक विकेट खोकर 72 रन बनाकर लिए हैं. मैच के दूसरी पर में जिम्बाब्वे की भी शुरुआत लड़खड़ाई और 26 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया. निक वेल्च (33) और ताकुदज़्वानाशे कैतानो (26) नाबाद हैं. आयरलैंड के लिए बैरी मैक्कार्थी ने एकमात्र विकेट लिया. जिम्बाब्वे अभी भी 188 रन पीछे है. यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे के पास बढ़त बनाने का मौका, आयरलैंड की गेंदबाजी करेगी पलटवार? दूसरे दिन से पहले जानें पिच, मौसम का हाल, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही और महज 31 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. हालांकि, एंडी मैकब्राइन (नाबाद 90) और मार्क अडायर (78) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आयरलैंड की टीम 260 रन तक पहुंच सकी. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके.

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 के दूसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा? 

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से बुलावायो(Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब(Queens Sports Club) में जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन का खेल 7 फरवरी(शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार शाम 01:30 PM से खेला जाएगा.

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 के दूसरे दिन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे द्विपक्षीय सीरीज का प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, भारतीय दर्शक इस सीरीज के सभी मुकाबलों को लाइव स्ट्रीमिंग संबंधित डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल करें.

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 के दूसरे दिन का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?

आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे द्विपक्षीय सीरीज का टीवी प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, भारतीय दर्शक आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट 2025 को FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. इसके लिए आपको मैच [पास या टूर पास खरीद कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

Tags

Andrew Balbirnie andy mcbrine Blessing Muzarabani Bulawayo Bulawayo Weather Report Cricket Live Score Ireland Ireland Cricket Team Ireland National Cricket Team Ireland National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Ireland National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Live Telecast Ireland tour of Zimbabwe 2025 full squad ireland vs zimbabwe Ireland vs Zimbabwe 2025 Live Telecast ireland vs zimbabwe details Ireland vs Zimbabwe Full Schedule ireland vs zimbabwe head to head records Ireland vs Zimbabwe Live Telecast ireland vs zimbabwe mini battle ireland vs zimbabwe only test Ireland vs Zimbabwe Series 2025 Live Telecast Ireland vs Zimbabwe Squad ireland vs zimbabwe streaming live match score Live Score live score cricket Mark Adair queens sports club Queens Sports Club Pitch Report today match score ZIM vs IRE ZIM vs IRE 2025 Full Schedule ZIM vs IRE 2025 Live Streaming ZIM vs IRE 2025 Preview zim vs ire live streaming ZIM vs IRE Only Test 2025 Day 2 Live Streaming ZIM vs IRE Only Test 2025 Live Streaming ZIM vs IRE Only Test 2025 Preview ZIM vs IRE Only Test Pitch Report ZIM vs IRE Preview ZIM vs IRE Schedule ZIM बनाम IRE Zimbabwe Zimbabwe National Cricket Team Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team Zimbabwe vs Ireland series 2024 full schedule आयरलैंड आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा 2025 का पूरा स्क्वाड आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे सीरीज 2025 लाइव प्रसारण आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे ज़िम्बाब्वे बनाम आयरलैंड सीरीज 2024 पूरा शेड्यूल जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बुलावायो

\