Amit Mishra On Virat Kohli: अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि विराट कोहली अपने शुरुआती दिनों की तुलना में बहुत बदल गए हैं. मिश्र का दावा है की उन्होंने विराट के कप्तान बनने के बाद उनके व्यवहार में बदलाव देखा है. मिश्रा का यह मानना है की रोहित शर्मा पहले दिन से ही एक जैसा रहे और उनके व्यवहार में कुछ बदलाव नहीं आया. दरअसल, अमित मिश्रा ने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो में बात करते हुए खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने ने विराट और रोहित के व्यवहार पर भी बात की. यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Replacement: टी20 में रविंद्र जडेजा के कमी की भरपाई कर सकते है वाशिंगटन सुंदर, इन 3 मुद्दों से समझिए क्यों है सबसे सटीक विकल्प
मिश्रा ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रख सकता. विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं. मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं. जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिला हूं, तो वह एक ही व्यक्ति हैं. तो क्या आप उनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से जो स्थिति के अनुसार बदल जाता है?"
अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर कहा
Amit Mishra on Rohit Sharma- He is like a big brother for his teammates. Rohit is the most genuine person in team.
Amit Mishra for Kohli - Kohli has changed a lot after being captain. There's a lot of differences as human between him and Rohit.
Respect is earned ✨ pic.twitter.com/uLXG8ZDz0C
— Nisha (@NishaRo45_) July 15, 2024
मिश्रा ने आगे कहा, "मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है. हमने लगभग बातचीत करना बंद कर दिया था. जब आपको प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है, तो वे सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य से उनसे संपर्क कर रहे हैं. मैं उनमें से कभी नहीं था. मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल का था, जब वह समोसे खाता था, जब उसे हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी. लेकिन जिस चीकू को मैं जानता था और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है. जब भी वह मुझसे मिलता है, तो वह बहुत सम्मान करता है, लेकिन जाहिर है अब यह पहले जैसा नहीं रहा."
बता दें की विराट कोहली को कप्तानी का पहला अनुभव 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला था, जब एमएस धोनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इसके बाद 2017 में उन्होंने वनडे और टी20 टीम की भी कमान संभाली. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के कप्तानी पर सवाल उठे. क्योंकि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद कोहली एक के बाद एक फॉर्मेट में कप्तानी से हटते गए. फिर रोहित शर्मा को भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट में नया कप्तान बनाया गया.
बता दें की अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान मिश्रा ने 22 टेस्ट में 21.6 औसत से 648 रन बनाए हैं. इसके अलावा 76 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं वनड़े में मिश्रा ने 36 मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं. जिसमें इनका बेस्ट 48 रन देकर 6 विकेट. इसके अलावा 10 टी20 मैचों में मिश्रा ने 16 विकेट चटकाए हैं.