Alastair Cook On Yashasvi Jaiswal: एलिस्टेयर कुक ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, बोले- वह कितने शानदार खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल का नाम क्रिकेट जगत में इन दिनों गूंज रहा है. औसत, रन और रिकॉर्ड सबमें ये युवा बल्लेबाज परफेक्ट है. भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताए जाने वाला यह 22 साल का युवा अपनी कड़ी मेहनत, हुनर और कभी हार न मानने वाले जज्बे के कारण मशहूर है.

Yashasvi Jaiswal (Photo: X)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: यशस्वी जायसवाल का नाम क्रिकेट जगत में इन दिनों गूंज रहा है. औसत, रन और रिकॉर्ड सबमें ये युवा बल्लेबाज परफेक्ट है. भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताए जाने वाला यह 22 साल का युवा अपनी कड़ी मेहनत, हुनर और कभी हार न मानने वाले जज्बे के कारण मशहूर है. वैसे तो इस बल्लेबाज की फैन लिस्ट लंबी है, लेकिन इन दिनों इस लिस्ट में एक इंग्लिश दिग्गज क्रिकेटर का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने यशस्वी को 'क्लास खिलाड़ी' और विश्व के अद्भुत बैटर का तमगा दिया. यह भी पढें: Bangladesh vs Sri Lanka ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 229 रनों का टारगेट, विमथ दिनसारा ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ की है, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बड़ी जीत में शानदार 161 रन बनाए.

उन्होंने उन्हें एक 'क्लास खिलाड़ी' बताया. साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर तंज और चुटकी लेने की क्षमता रखने वाले युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास की भी सराहना की.

कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स पर कहा, "हमने यहां उनका जश्न काफी देखा है, लेकिन निश्चित रूप से यह इंग्लैंड की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिक मजेदार था. स्टार्क को स्लेजिंग करना काफी बड़ी बता है. उस समय वह मुझे लगता है कि वह 100 रन पर नहीं थे, न ही वह किसी बड़े स्कोर थे, लेकिन वह उनसे कह रहे थे कि तुम धीमी गेंदबाजी कर रहे हो। यह काफी हैरान करने वाला और मजेदार था."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने स्टार्क का सामना किया है और वह निश्चित रूप से धीमी गति से गेंदबाजी नहीं करता है. अगर वह धीमी गति से गेंदबाजी कर रहा होता, तो मैं अपना मुंह बंद रखता और उसे परेशान नहीं करता, लेकिन 22 वर्षीय होते हुए ऐसा करने का माद्दा रखना साफ जाहिर करता है कि उसका आत्मविश्वास कितना मजबूत है."

जायसवाल के नाम इस साल 12 टेस्ट मैचों में 1280 रन हो गए हैं। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. जबकि, जो रूट के नाम 15 मैचों में 1338 रन हैं.

कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि 15 टेस्ट मैचों के बाद उन्होंने शीर्ष क्रम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक रन बनाए हैं. ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन स्थान है. वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं, इससे साफ पता चलता है."

जायसवाल को एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 2024 के अंत तक 283 रन बनाने की जरूरत है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में 14 टेस्ट मैचों में कुल 1562 रन बनाए थे.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जल्द लेंगे संन्यास? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद अजित अगरकर लेंगे बड़ा फैसला; रिपोर्ट

Virat Kohli and Rishabh Pant Meme Template: ICT फैंस ने वायरल विराट कोहली और ऋषभ पंत की ऑन-फील्ड मोमेंट पर बनाए मजेदार मीम्स, उठाएं इंस्टाग्राम रील्स का लुत्फ!

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

\