इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की राय, Prithvi Shaw को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मिलनी चाहिए जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के 21 वर्षीय होनहार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसले से कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हैरान हैं. शॉ मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
नई दिल्ली, 18 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के 21 वर्षीय होनहार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसले से कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हैरान हैं. शॉ मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में 800 से ज्यादा रन बनाए. वहीं उनका फॉर्म आईपीएल में भी बराकर रहा. शॉ ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 38.50 की एवरेज से 308 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.48 का रहा.
शॉ के इस विस्फोट बल्लेबाजी को देख देश के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि उनके इस शानदार प्रदर्शन को देख T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शॉ के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'अगर वह इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो मुझे लगता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए. उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है और जितने रन उन्होंने बन बनाए हैं वो वाकई जबरदस्त हैं.'
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम को मिला नया बल्लेबाजी कोच, यहां पढ़ें क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा है उनका अनुभव
उन्होंने आगे कहा, 'हमने पहले ही कहा था कि शॉ इस सीजन टूर्नामेंट की खोज होंगे. उनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में शानदार होगा. इसके अलावा उन्होंने केकेआर के खिलाफ शॉ द्वारा लगाए छह गेंदों पर छह चौकों की भी जमकर सराहना की.
बात करें पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक पांच टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए नौ पारियों में 42.4 की एवरेज से 339 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन पारियों में 28.0 की एवरेज से 84 रन बनाए हैं. वनडे में प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन है.