नई दिल्ली: देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया बी को हरा दिया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (144 नाबाद) और ईशान किशन (114) के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी कर शुरू में ही टीम की जीत की मजबूत नींव दी. मैच में रहाणे ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए सेलेक्टर्स को जोरदार संदेश दिया है. भारत की वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने अपनी इस शानदार शतक से साबित कर दिया है कि उनके बल्ले में रनों की कोई कमी नहीं है.
रहाणे और ईशान किशन के अद्भुद शतक की बदौलत इंडिया सी ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया बी को 29 रन से मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया है.
What happened there? 😁 😆 @ajinkyarahane88 felt he got to a 100, @ImRaina was quick to rectify there were 3 more runs to go 😄 pic.twitter.com/qi5RaMF8t8
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 27, 2018
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गया यह मैच बेहद रोमांचक था इस मैच में अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन तारीफे बटोर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने इस माहौल को मजाकिया भी बना दिया. दरअसल रहाणे ने अपनी शतकीय पारी से पहले ही फैंस के अभिवादन में अपना बल्ला उठा दिया था, उस वक्त रहाणे अपने शतक से 3 रन दूर थे, उनका स्कोर 97 था.
तभी ग्राउंड के बाहर बैठे हुए उनके साथी और भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें वहां से इशारा किया कि भाई अभी शतक पूरा होने में 3 रन बाकी हैं. रैना ने बाकायदा उंगलियों से इशारा कर उन्हें बताया कि उनका शतक अभी पूरा नहीं हुआ उसमें 3 रन अभी भी बाकी हैं.
इस पर चुटकी लेते हुए कमेंटेटर्स ने भी रैना की बात को दोहराया.