Ajinky Rahane Praised Again: पूरे मैच में शानदार कप्तानी करने वाले रहाणे की इस चीज ने जीता फैंस का दिल, जमकर हो रही है तारीफ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे 112 रन की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. विपक्षी टीम के कप्तान टिम पेन ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर उन्हें शानदार तरीके से रन आउट किया.
IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 112 रन की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. विपक्षी टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ मिलकर उन्हें शानदार तरीके से रन आउट किया.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब अंजिक्य रहाणे रन होकर पवेलियन लौटे हैं. तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान 100वें ओवर की पांचवीं गेद को रविंद्र जडेजा ने शॉर्ट कवर में खेला और रन के लिए आगे आए. जडेजा के विकेट से आगे निकले के बाद अंजिक्य रहाणे ने भी रन के लिए विकेट के बीच दौड़ लगाईं, लेकिन वह क्रीज के अंदर पहुंच पाते उससे पहले ही विपक्षी टीम के कप्तान ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं.
यह भी पढ़ें- अंजिक्य रहाणे ने इस खिलाडी को बताया टीम का एक्स-फैक्टर
अंपायर द्वारा रन आउट दिए जानें के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शायद रहाणे मैदान में अपना संयम खो बैठें और जडेजा के उपर अपनी भड़ास निकालते नजर आएं, लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत रहाणे ने ठंडे दिमाग से रिएक्ट किया. रहाणे के रन आउट होने के बाद जडेजा भी मैदान में काफी दुखी नजर आए.
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जडेजा ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 159 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. पहली पारी में जडेजा का विकेट मेजबान टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने प्राप्त किया. स्टार्क की गेंद को पुल करने के प्रयास में जडेजा पैट कमिंस के हाथों लपके गए.