2023 World Cup के बाद ये धुरंधर बन सकते हैं टीम इंडिया के अलगे कप्तान, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिला हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह वनडे (ODI) और टी20 (T20) टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले बीसीसीआई (BCCI) टी20 और वनडे फॉरमेट का एक ही कप्तान चाहता था. ऐसे में बीसीसीआई ने टी20 फॉरमेट के बाद विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. बीसीसीआई ने भले ही रोहित शर्मा को वनडे और टी20 के कप्तान बना दिया हैं, लेकिन जितनी उनकी उम्र है, उसे देखते हुए उनका टीम इंडिया में ज्यादा दिन राज नहीं चलेगा. Virat Kohli Leaves Test Captaincy: दरकिनार किए गए विराट कोहली के पास यही रास्ता बचा था, रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय
ये धुरंधर 2023 वर्ल्ड कप ले बाद बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं. कप्तानी के रेस में पंत सबसे आगे हैं. पिछले कुछ महीनों में पंत ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तीनों फॉरमेट में ऋषभ पंत ने अपनी जगह पक्की कर ली हैं. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है. ऐसे में बीसीसीआई ऋषभ पंत को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं.
जसप्रीत बुमराह
हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं. जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से बीसीसीआई काफी खुश हैं. ऐसे में कप्तानी के रेस में जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत के बाद दूसरी चॉइस हैं.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनकी कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई 2023 वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का अगला कप्तान बना सकती हैं.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिला हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.