मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. विराट कोहली ने गुरूवार को घोषणा की कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद छोड़ देंगे. टीम इंडिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद काफी बदलाव होने वाले हैं. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी अपना पद छोड़ देंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम को नया कप्तान और कोच मिलेगा. T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप, उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर
विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बना सकते है. टी20 की कप्तानी की रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. वहीं, रवि शास्त्री के बाद अनिल कुंबले दोबारा टीम के कोच बन सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बीसीसीआई एक बार फिर अनिल कुंबले को मुख्य कोच बनाने के लिए सोच रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली चाहते थे कि कुंबले 2017 में भी कोच बने रहे.
बता दें कि टीम इंडिया पूर्व कप्तान अनिल कुंबले 2016 में हेड कोच थे, मगर इसके बाद मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ अनबन की खबर आने के बाद 2017 में उन्होंने पद से हटने का फैसला किया था.बीसीसीआई एक बार फिर मुख्य कोच पद के लिए अनिल कुंबले से संपर्क करने की कोशिश में है. अनिल कुंबले के अलावा वीवीएस लक्ष्मण के साथ भी बातचीत कर सकती है. कुंबले फिलहाल यूएई में हैं और वह आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स पंजाब के मुख्य कोच हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.