Afghanistan vs South Africa ODI Series 2024: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

18 सितंबर से खेली जानी वाली वनडे सीरीज में अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई तेम्बा बावुमा करते हुए नजर आएंगे. यह सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम का ऐलान किया गया है. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) को सौंपी गई हैं. रहमत शाह (Rahmat Shah) को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा राशिद खान (Rashid Khan) इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. Afghanistan Announces Squad For ODI Series Against South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

18 सितंबर से खेली जानी वाली वनडे सीरीज में अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई तेम्बा बावुमा करते हुए नजर आएंगे. यह सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती है. साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद साल 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली थीं.

साउथ अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने 2 पारियों में 54.50 औसत से 109 रन बनाए हैं. क्विंटन डिकॉक के अल्वा वैन डर डुसेन ने अपनी इकलौती पारी में 76 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा एंडिले फेहलुकवायो ने 2 पारियों में 56 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में इमरान ताहिर और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 वनडे में 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा क्रिस मॉरिस और फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं.

अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इकलौते वनडे में 97 रन बनाए हैं. अजमतुल्लाह उमरजई के अलावा स्टार आलराउंडर राशिद खान ने 2 पारियों में 49 रन बनाए हैं. वहीं, नूर अली जादरान ने इकलौती पारी में 32 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने 2 पारियों में 3.84 की इकॉनमी रेट के साथ 2 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद नबी के अलावा राशिद खान ने 4.82 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट अपने नाम किए हैं.

वनडे में दोनों टीमों का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने साल 1991 में अपना पहला वनडे खेला था. साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक 672 मैच खेले हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 410 मुकाबले जीते हैं और 235 में हार का सामना किया है. जबकि 21 मैच बेनतीजा और छह मैच टाई रहे हैं. दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने साल 2009 में पहला वनडे मुकाबला खेला था. अफगानिस्तान की टीम ने अब तक 166 वनडे खेले हैं. इस दौरान अफगानिस्तान ने 79 मैच जीते हैं और 82 में शिकस्त का सामना किया है. जबकि, अफगानिस्तानके 4 वनडे बेनतीजा और एक मैच ड्रॉ भी रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka Beat New Zealand 2nd ODI Match 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, कुसल मेंडिस ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 209 रनों पर सिमटी, महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स