ZIM vs AFG 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, जिम्बाब्वे को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बारिश के कारण लगभग साढ़े 4 घंटे बाद टॉस हुई हैं. मैच को अब 28- 28 ओवर का कर दिया गया. पहले वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है, और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर(मंगलवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भारतीय समयानुसार दोपहर 01:00 PM से खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण लगभग साढ़े 4 घंटे बाद टॉस हुई हैं. मैच को अब 28- 28 ओवर का कर दिया गया. पहले वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है, और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान ने जीता टॉस
अफगानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे टीम की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: तदिवानाशे मारुमनी (डब्ल्यू), बेन कुरेन, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (सी), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वंडू
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 10 मैचों में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है, जबकि 18 बार अफगानिस्तान ने बाज़ी मारी है. यह रिकॉर्ड दिखाता है कि अफगानिस्तान का वनडे फॉर्मेट में जिम्बाब्वे पर काफी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला हमेशा रोमांचक रहता है, खासकर जब जिम्बाब्वे घरेलू मैदान पर खेल रही हो. आगामी सीरीज़ में दोनों टीमों के पास अपनी श्रेष्ठता साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.