Who Will Win Royals vs Super Giants? Google Win Probability के अनुसार राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस टीम का पलड़ा है भारी, TATA IPL 2025 में आज होना है मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo credits: X/@rajasthanroyals/@LucknowIPL)

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Google Win Probability: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) 2025का 36वां 19 अप्रैल(शनिवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एक ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सात में से चार मुकाबले जीते हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स की स्थिति चिंताजनक है, जिन्होंने सात में से सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. लीग स्टेज के आधे पड़ाव के बाद यह मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम हो गया है. अगर यहां से भी हार मिलती है तो क्वालिफायर में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो जाएंगी. यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में तीन लगातार हार (डीसी, आरसीबी और जीटी के खिलाफ) झेलकर उतरेगी, वहीं एलएसजी का प्रदर्शन बीते कुछ मैचों में बेहतर रहा है. लखनऊ ने लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला मैच गंवाया था. इन दोनों टीमों की इस सीज़न में पहले भी एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जहां मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था और लखनऊ ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में जयपुर में होने वाला यह मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए बदला लेने का बड़ा मौका होगा.

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (RR vs LSG Head-To-Head Record in IPL): अब तक आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें राजस्थान ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि लखनऊ ने सिर्फ दो मैच जीते हैं. इस लिहाज़ से रिकॉर्ड थोड़ा बहुत राजस्थान के पक्ष में नज़र आता है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का गूगल के अनुसार जीत की संभावना(Royals vs Super Giants Google Win Probability):

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 36वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा और दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. जहां लखनऊ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है, वहीं राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. मुकाबले से पहले विन प्रॉबेबिलिटी के आंकड़े लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में हैं, जिन्हें 53% जीतने की संभावना जताई गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 47% संभावना है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.