AB de Villiers Retirement: आरसीबी के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने IPL में मचाया हैं कोहराम, यहां देखें आंकड़े
आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का जलवा अब आईपीएल में भी देखने को नहीं मिलेगा. आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. डिविलियर्स पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं.
मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है. 2018 में अपनी अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट के बाद डिविलियर्स ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखा, विशेष रूप से वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे थे. शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने से अब वह एक दशक से जुड़े फ्रैंचाइजी आरसीबी के लिए भी नहीं खेल सकेंगे. AB de Villiers Retirement: डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया
डिविलियर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लंबे पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है. डिविलियर्स ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरी यात्रा शानदार रही, अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. अपने घर के पीछे बड़े भाइयों के साथ खेलना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक मैंने इस खेल का खूब लुत्फ उठाया. अब 37 साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है."
आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का जलवा अब आईपीएल में भी देखने को नहीं मिलेगा. आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. डिविलियर्स पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं.
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 2011 से खेलना शुरू किया और पुरे 11 सीजन आरसीबी के लिए खेले. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने 156 मैच खेले,जिसमें उनके बल्ले से 4491 रन निकले. कोहली के बाद एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स छठे नंबर पर शामिल हैं.
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अबतक कुल 184 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5162 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में एबी डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 133 नाबाद है. एबी डिविलियर्स ने कहा, "यही वास्तविकता है जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए और भले ही यह अचानक लग सकता है, लेकिन मैं आज यह घोषणा कर रहा हूं. मेरे पास अपना समय है.क्रिकेट मेरे लिए असाधारण रूप से सब कुछ रहा है.चाहे टाइटन्स के लिए खेलना, प्रोटियाज, आरसीबी, या दुनियाभर की टीमों के लिए खेलना हो, मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा."