पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सुझाव, इस नंबर पर मिलना चाहिए KL Rahul को मौका

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी T20I सीरीज में अबतक टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी केएल राहुल का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि पहले मुकाबले में वह किसी तरह एक रन बनाने में कामयाब रहे.

केएल राहुल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 18 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी T20I सीरीज में अबतक टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि पहले मुकाबले में वह किसी तरह एक रन बनाने में कामयाब रहे. राहुल के इस लचर प्रदर्शन को देख देश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उन्हें कुछ समय के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का सुझाव दे रहे हैं. इस बीच देश के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अपना सुझाव  दिया है.

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय टीम की पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की संभावना कम है. रोहित शर्मा और ईशान किशन को ओपन कराते हुए कोहली नंबर तीन और राहुल चार पर आए तो कैसा रहे? पूर्व कप्तान धोनी ने भी साल 2014 में बुरे इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली को नीचे भेजा था. कभी-कभी टीम में थोड़े बदलाव करने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th T20I 2021: इयोन मोर्गन ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

बात करें केएल राहुल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के 36 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 60 पारियों में 34.6 की एवरेज से 2006 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में राहुल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 199 रन है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 35 वनडे मैच खेलते हुए 34 पारियों में 45.9 की एवरेज से 1332 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम चार शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा आज के मुकाबले को छोड़कर उन्होंने देश के लिए 48 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 44 पारियों में 40.6 की एवरेज से 1543 रन बनाए हैं. राहुल के नाम T20I क्रिकेट में दो शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

\