A Century of Tests: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का 100वां टेस्ट, पढ़िए आंकड़े
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला रहा दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया का मेजबान टीम के खिलाफ 100वां टेस्ट मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 99वे बार आमने-सामने हो चूकी हैं. इन मुकाबलों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम को 43 मैचों में हार मिली है. वहीं 27 मैच ड्रा रहे हैं.
IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला रहा दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया का मेजबान टीम के खिलाफ 100वां टेस्ट मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 99वे बार आमने-सामने हो चूकी हैं. इन मुकाबलों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम को 43 मैचों में हार मिली है. वहीं 27 मैच ड्रा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 705 रन है, जबकि निम्नतम स्कोर 36 रन है. भारत का निम्नतम टेस्ट क्रिकेट स्कोर इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बनी थी. टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ दूसरी पारी में महज 36 रन पर ढेर हो गई थी.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 50 टेस्ट मैच अपने घरेलु जमीं पर खेले हैं जबकि 50 मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं. इनमें से टीम इंडिया ने घरेलु जमीं पर 21 सफलता हासिल की है, जबकि 13 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं 15 मुकाबले ड्रा रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने अबतक सात जीत हासिल की है जबकि 30 टेस्ट मैच हारे हैं. इसके अलावा 15 मैच ड्रा रहे हैं.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1947 में 28 नवंबर को खेला गया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान टीम ने पारी और 226 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. बात करें इस सीरीज के बारे में तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पांच मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला को 4-0 से अपने नाम किया था.