पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

पहले के मुकाबले आजकल क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के अंदर एक अलग ही जोश देखने को मिलते है. ये जोश न सिर्फ देखने को मिलता है बल्कि ये उनके हुनर का परिचायक बनकर रिकाॅर्ड के नए आयाम गढ़ता है....

क्रिकेट खिलाडी (Photo Credit -Getty)

नई दिल्ली: पहले के मुकाबले आजकल क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के अंदर एक अलग ही जोश देखने को मिलते है. ये जोश न सिर्फ देखने को मिलता है बल्कि ये उनके हुनर का परिचायक बनकर रिकाॅर्ड के नए आयाम गढ़ता है. आज पूरे विश्व में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. लेकिन यहां बात गेंदबाजों की नहीं होगी! आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले 10 सालो में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया है.

1-विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अमूमन हर बार जूझ रही टीम को उबारने का काम करते हैं. खेल के मैदान में कोहली के बल्ले से ऐसा करिश्मा होते हुए हमने कई बार देखा है. इस लिहाज से भारतीय टीम में वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं. अगर कोहली के पिछले 10 साल के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो हम पाएंगे कि उन्होंने बेहद ही अदभुत बल्लेबाजी कर अपने नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज किया है.

उन्होंने इस दौरान खेल के मैदान में अक्रामकता दिखाते हुए 390 पारियों खेली हैं. जिसमें उन्होंने 56.57 की औसत से 18726 रन अपने नाम दर्ज किए हैं. इस बीच उन्होंने 84 अर्धशतक व 63 शतक भी लगाए हैं.

2-हाशिम अमला (Hashim Amla)

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपनी शुरुआती पारी 2004 में भारत के खिलाफ हो रहे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच से शुरु की थी. अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम इन 10 सालों में, दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इस दौरान कुल 331 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें अमला ने 48.79 की औसत से 14833 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

इस बीच उन्होंने 47 शतक व 65 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 रन है. इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में अमला ने सबसे तेज रन बनाते हुए 27 शतक जड़े थे.

3-एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पहली बार एंट्री 2 फरवरी 2005 को की थी. उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर बेहद ही शानदार रहा है. आपने अगर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा होगा तो आपको पता होगा कि क्रिकेट के सीमित प्रारूप में डीविलियर्स मैदान की चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने के लिए मशहूर रहे हैं.

इस लिहाज से उन्हें 'मिस्टर 360' के नाम से भी जाना जाता है. वहीं अगर उनके पिछले 10 सालों के प्रदर्शन की बात की जाए तो आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने कुल 280 पारियों में 12820 रन अपने नाम दर्ज किए हैं. इसी के साथ वह इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं.

4- केन विलियमसन (Kane Williamson)

केन विलियमसन ने क्रिकेट में 10 अगस्त 2010 को पहली बार एंट्री की थी. वह न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाजी क्रम के एक मजबूत स्तम्भ हैं और काफी सुलझे हुए ढंग से बल्लेबाजी करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा वक्त में वह कीवी टीम के कप्तान भी हैं.

कीवी बल्लेबाज केन के नाम इन 10 सालों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इस दौरान 304 पारियां खेलते हुए 12669 रन अपने नाम दर्ज किए हैं और इसी के साथ केन इस पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं.

यह भी पढ़ें: जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अंडरवियर के अंदर टिशू पेपर डालकर उतरे थे मैदान पर…

5-जो रूट (Joe Root)

इंग्लैंड की ओर से अब तक रुट ने 121 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 115 पारियों में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर 4946 रन पूरे किए. गौरतलब है कि महज 54 रन और बनाकर रुट इंग्लैंड की और से वनडे इतिहास में पांच हजार रन बनाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जायेंगे. आपको बता दें कि इस श्रेणी में फिलहाल उनसे आगे इयान बेल ,पॉल कॉलिंगवुड और इयॉन मॉर्गन ही हैं.

वहीं अगर उनके पिछले 10 सालों के रिकाॅर्ड पर एक नजर डाली जाए तो उन्होंने पिछले 10 साल में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने इस दौरान 283 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें रूट ने 49.37 की औसत से 12245 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

Share Now

\