2021: इस साल इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अब मैदान में नहीं दिखा पाएंगे अपना जलवा
डेल स्टेन,ए बी डीविलियर्स और हरभजन सिंह (Photo Credits: Instagram/FB)

मुंबई: क्रिकेट (Cricket) फैंस को नए साल का बेसब्री से इंतजार हैं, लेकिन 2022 में उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा. साल 2021 में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. इस लिस्ट में इंडिया (India) के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी हैं. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स (AB de Villiers) भी हैं. AB de Villiers: अब टी20 में भी नहीं दिखेगा इनके बल्ले का जादू, क्रिकेट को कहा अलविदा

इन दिग्गजों ने 2021 में क्रिकेट को कहा अलविदा

हरभजन सिंह

इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह भी शामिल हैं. हरभजन सिंह लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. टीम इंडिया की तरफ से भज्जी ने 417 टेस्ट विकेट लिए हैं, वनडे में हरभजन के नाम 269 विकेट हैं. अब नए साल में वो किसी फ्रेंचाइजी के लिए भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे. टी20 में हरभजन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया. हरभजन सिंह टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप विनर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

एबी डिविलियर्स

साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन डिविलियर्स आईपीएल खेल रहे थे. आईपीएल में डिविलियर्स ने 184 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 5162 रन बनाए हैं. इनमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 8765 रन बनाए हैं.वहीं, 228 वनडे में 9577 रन, 78 टी20 में 1672 रन अपने नाम किए हैं.

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने साल 2019 में अपना आखिरी वनडे और टेस्ट मैच खेला था, 2021 तक वो टी20 में नजर आए थे. स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट झटके हैं. वहीं, 125 वनडे मैचों में 196 विकेट और 47 टी20 मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं.

यूसुफ पठान

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. यूसुफ पठान ने कई यादगार पारियां खेली है. आईपीएल में भी वो कई बार खिताबी जीत हासिल करने वाली टीमों में शामिल रहे, 2021 में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट से संन्यास ले लिया हैं.