Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी के लिए BCCI और PCB में तल्खी जारी, जय शाह और पीसीबी प्रमुख नजम सेठी के बीच जल्द हो सकती है बैठक

नजम सेठी एसीसी सदस्यों के साथ संबंधों पर काम करना चाहते हैं, ताकि पाकिस्तान में सितंबर में होने वाले एशिया कप पर फैसला हो सके. बताया जा रहा है कि जय शाह के वहां जाने की खबर पाकर नजम सेठी भी दुबई जा रहे हैं. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि जय शाह दुबई जाएंगे या नहीं.

नजम सेठी (Photo: Facebook)

पिछले कुछ महीने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में लगातार परिवर्तन जारी है. अब पीसीबी की कंट्रोल अध्यक्ष नजम सेठी के हाथों में है. रमीज रजा के रहते हुए पीसीबी और BCCI के बीच काफ़ी चिकचिक हुई थी. इसका मुख्य कारण था, इस साल होने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर जिस पर BCCI सचिव जय शाह पहले ही कह चुके है की भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी इसके लिए ACC को आयोजन की जगह बदलना होगा. जिसका मामला अभी तक फंसा हुआ है. खबर है कि पीसीबी प्रमुख नजम सेठी बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिलना चाहते हैं, नजम सेठी को जब खबर मिली कि दुबई में टी20 लीग का उद्घाटन होने जा रहा है तो जय शाह उसमें शामिल हो सकते हैं, उन्होंने दुबई जाने की भी योजना बनाई है जहां दोनों मिलकर इस मसले को सुलझा सके. अगर दोनों मिलते हैं तो इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर फैसला होने की संभावना है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा करने के उम्मीद से दुसरे मैच में उतरेगी भारतीय टीम, मुकाबले से पहले जानें संभावित प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया इनकार

बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जा सकती है. इसलिए एशिया कप कहीं और कराया जा सकता है. जय शाह के इस बड़े बयान से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था. इस पर तात्कालिक पीसीबी प्रमुख रमीज राजा का भी बयान सामने आया था, लेकिन अब रमीज राजा अपने पद पर नहीं हैं. इस बारे में नजम सेठी ने कोई बयान नहीं दिया है.

अब पीसीबी सूत्रों के हवाले से पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि नजम सेठी एसीसी सदस्यों के साथ संबंधों पर काम करना चाहते हैं, ताकि पाकिस्तान में सितंबर में होने वाले एशिया कप पर फैसला हो सके. बताया जा रहा है कि जय शाह के वहां जाने की खबर पाकर नजम सेठी भी दुबई जा रहे हैं. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि जय शाह दुबई जाएंगे या नहीं.

जय शाह और नजम सेठी की हो सकती है मुलाकात

इतना ही नहीं, अगर जय शाह और नजम सेठी दुबई में मिलते हैं, तब भी यह तय नहीं है कि वे मिलेंगे या नहीं, अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सभी देशों को आमंत्रित किया है. अब देखना यह होगा कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी मिलते हैं या नहीं. अगर इस मुद्दे पर चर्चा होती है तो क्या एशिया कप का मसला सुलझ पाएगा या नहीं? हालांकि माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस बात पर कायम रहेगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलेगी. ऐसे में संभावना है कि एशिया कप की मेजबानी फिर से यूएई में हो, जिसने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की गई थी. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है, ऐसे में एशिया कप भी 50 ओवर का मैच होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\